रिषिकेष, अगस्त 24 -- उत्तराखंड कराटे एकेडमी की ओर से आयोजित टेस्ट में 200 खिलाड़ियों ने शिरकत की। इसमें 96 खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की। रविवार को दून मार्ग स्थित उर्वसी कॉम्पलेक्स में आयोजित उत्तराखंड कराटे एकेडमी में टेस्ट के दूसरे दिन 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत ऑरेंज, ग्रीन, पर्पल, पर्पल-वाइट, ब्राउन और ब्लैक बेल्ट के लिए टेस्ट आयोजित हुआ। टेस्ट में पंच, किक, सेल्फ डिफेंस, काता, फाइट जैसी कई कराटे तकनीकों को कराया गया। एकेडमी के मुख्य कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों को यह बेल्ट कठिन प्रशिक्षण और मेहनत के बाद प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कैम्प ऋषिकेश के हर क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक बच्चे खेल के माध्यम से अपना भविष्य संवार सकें। कहा कि दो दिवसीय इ...