जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेल खंड के बेला रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेल थाने की पुलिस ने एक बड़ा थैला जप्त किया जिसमें 10 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। थैले को जप्त कर जहानाबाद रेल थाने में लाया गया। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि नव वर्ष को लेकर पटना - गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों एवं हॉल्ट पर चौकसी बढ़ाई गई है। इसी क्रम में रेल पुलिस बेला स्टेशन पर निगरानी बरत रही थी।प्लेटफॉर्म के एक स्थान पर एक थैला रखा हुआ था। जब वहां पर पुलिस गई तो कोई भी नहीं था। जब थैले को चेक किया गया तो उसमें एक कंबल था और उसके बीच में ओल्ड मोंक नामक 10 बोतल शराब थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की चौकसी को देखकर धंधेबाज शराब रखा थैला लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया...