नई दिल्ली, अगस्त 15 -- बेलारूस की सेना ने रूस से आधुनिक बहुउद्देशीय सैन्य विमान एसयू-30एसएम2 की एक नई खेप हासिल की है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि ये विमान मिंस्क और मॉस्को के बीच सैन्य-तकनीकी सहयोग के हिस्से के रूप में प्राप्त हो रहे हैं। बेलारूस वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई राचकोव ने कहा कि आधुनिक एसयू-30एसएम2 में अपने पूर्ववर्ती की तुलना में लक्ष्य का पता लगाने की क्षमता लगभग तीन गुनी है। इसके साथ ही इसमें नेविगेशन उपकरण और उन्नत हथियार भी हैं जिनमें मिसाइलें और बम शामिल हैं। राचकोव ने कहा कि बेलारूस को इस वर्ष की शुरुआत में उन्नत विमानों की पहली खेप प्राप्त हुई थी और पायलट उनके साथ प्रशिक्षण लेकर वायु रक्षा अभियान चला कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...