गया, जून 18 -- बेलागंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास हुई लूट की वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। बीते मंगलवार को एक महिला से अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर दो लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस फिलहाल इलाके के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक कैमरों में ऐसी कोई स्पष्ट तस्वीर या सुराग सामने नहीं आया है, जिससे बदमाशों की पहचान हो सके। पहले भी हुई है इस तरह की घटना, पुलिस नहीं कर पाई खुलासा प्रभारी थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि बैंक और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रही है। वहीं पीड़िता रूपा देवी और उनके पति आमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज ...