आरा, दिसम्बर 25 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव में बंदरों के आतंक ने लोगों के जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बंदरों के आतंक से छुटकारे को लेकर बेलाउर निवासी राम विनय चौधरी उर्फ विनय बेलाउर ने स्थानीय विधायक राधाचरण साह के साथ पटना स्थित वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी के आवास पर जाकर आवेदन दिया। मंत्री ने भी जल्द बंदरों के आतंक से ग्रामाणों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया। आवेदन में उदवंतनगर प्रखंड के सबसे बड़ा गांव बेलाउर जिसकी आबादी 20 हजार से अधिक होने और 13 हजार से अधिक मतदाता होने की बात कही गई है। इस गांव में फिलहाल हजारों की संख्या में रहने वाले बंदरों के आतंक से गांव के लोगों के त्रस्त होने, महिलओं को खाना बनाते समय काट देने, नोच देने और घर की छत पर धान-गेहूं सुखाने के दौरान बर्बाद कर देन...