भभुआ, अक्टूबर 4 -- सड़क पर एक से डेढ़ फुट पानी बहने से आवागमन में हो रही परेशानी पहाड़ी क्षेत्र से पानी आने से पांडेयपुर, झाली गांव के आसपास के खेत डूबे (पेज चार) रामपुर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश से कई गांव में दूसरी बार बाढ़ और जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस वजह से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। शुक्रवार को बारिश में भींगते हुए हुए भक्तों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया। शनिवार को भभुआ-सबार मुख्य पथ में पांडेयपुर गांव की सड़क पर एक से डेढ़ फुट पानी बह रहा है। राहगीर पानी से होकर ही आ-जा रहे हैं। पांडेयपुर गांव के मंटू विश्वकर्मा व चंदन कुमार ने बताया कि लगातार दो-तीन दिनों से रामपुर प्रखंड में हल्की और तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार की रात में तेज गरज के साथ मूसल...