मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- तुरकौलिया, निसं । थाना क्षेत्र के बेलवा बैरागी पैक्स में धान की खरीदारी में करीब 41.26 लाख रुपया की गड़बड़ी हुई है। मामले में बीसीओ पप्पू उरांव ने थाना में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज कराया है। जिसमे अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सहित समिति के प्रबंधक सह सचिव व छह सदस्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया जाता है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-2025 मे धान खरीदारी के लिए सहकारिता बैंक से कैश क्रेडिट का ऋण बेलवा बैरागी पैक्स के नाम पर लिया गया था। धान की खरीदारी के नाम पर रुपया का उठाव करने के बाद भी पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर साह के द्वारा मिलर को धान जमा नहीं किया गया है। बीसीओ पप्पू ने बताया कि 14 सितंबर तक सी एम आर जमा करने की अंतिम तिथि थी लेकिन उक्त अध्यक्ष द्वारा जमा नहीं किया गया। जो गबन का मामला है। मामले मे करीब 41.26 लाख रुप...