पलामू, सितम्बर 4 -- मेदिनीनगर। शहर के बेलवाटिका चौक पर नई शराब दुकान खुली है। आसपास के 18, 19, 20, 21 एवं वार्ड 22 के लोगों ने सामूहिक रूप से इस दुकान का विरोध किया है। करीब 100 लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पलामू उत्पाद अधीक्षक और उपायुक्त के में दिया गया है। आवेदन में यह उल्लेख है कि पूरे प्रक्षेत्र में प्रतिष्ठित पेशेवर लोग रहते है। चौक पर बच्चों के बस स्टॉपेज, दुर्गा पूजा सहित अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समय समय पर जारी रहता है। ऐसे में शराब दुकान खुलने से आसपास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगेगा और क्षेत्र में अशांति जाएगी। आवेदन देने वालों में संजू सिंह और मनोज सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...