लखीमपुरखीरी, जून 10 -- सोमवार को सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में गन्ना किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के मकसद से कृषि यंत्र बांटे गए। गन्ना विकास योजना के तहत हुए कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक शशांक वर्मा ने किसानों को अनुदान आधारित आधुनिक उपकरण देते हुए तमाम योजनाओं आदि की जानकारी दी। डीएम और विधायक ने मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को अनुदान आधारित पांच सौ नैपसेक स्प्रे मशीन, बीस ट्रेंच ओपनर और 125 सोलर फेंसिंग बांटीं। अपने संबोधन में डीएम ने किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उपकरणों का उपयोग कर खेती को उन्नत बनाने व अन्य किसानों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने किसानों की मेहनत और मिल प्रबंधन की बेहतर कार्यप्रणाली से पिछले साल मिल को साढ़े आठ करोड़ शुद्ध लाभ होने की जानकारी दी। उन्होंने जल्द के मिल परि...