रांची, जनवरी 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित कला भवन के समीप बेलबरन टांड़ में सोमवार को आजसू पार्टी सिल्ली नगर समिति की ओर से वार्षिक मिलन समारोह सह बनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने की। समारोह में आजसू पार्टी के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय नेताओं सहित नगर क्षेत्र के सभी 12 वार्डों के सक्रिय कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र में आजसू पार्टी की गतिविधियों, संगठन की स्थिति एवं भविष्य की रणनीति को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में यह आकलन किया गया कि किस प्रकार संगठन को और अधिक मजबूत करते हुए नगर क्षेत्र के विकास एवं आम जनता के हित में प्रभावी भूमिका निभाई जा सकती है। समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान समय में सभी क...