पाकुड़, दिसम्बर 19 -- बेलपहाड़ी खदान विवाद में एक आरोपी गिरफ्तार हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में बीते 26 अक्टूबर को ग्रामीणों एवं खदान मालिक अजहर इस्लाम व समर्थकों के बीच हुई मारपीट घटना के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना को लेकर हिरणपुर थाना में कांड संख्या 105/25 के तहत कई नामजद व अज्ञात के विरुद्ध गांव के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज किया था। इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नवीनगर निवासी मासुद शेख को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार इस घटना में उसकी संलिप्तता पाई गई है। गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है। फोटो संख्या - 18 - पुलिस गिरफ्...