खगडि़या, अगस्त 25 -- बेलदौर। एक संवाददाता। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के अंतर्गत कैंजरी, एवं बेला नवादा सहित कई पंचायतों में जिला परिषद मद से निर्मित सड़क, सामुदायिक शौचालय, नाला, यात्री शेड आदि योजनाओं का उद्घाटन रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने किया। उद्घाटन से पूर्व क्षेत्रीय नागरिकों जिप अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ फुल मालाओं से स्वागत सम्मान किया। जिला परिषद अध्यक्ष ने कैंजरी पंचायत अंतर्गत विशेश्वर सिंह घर से मोहित सिंह घर तक सड़क, जमींदारी बांध से रामविलास यादव घर तक सडक, मुख्यमंत्री सड़क से नागेन्द्र सिंह जमीन तक सड़क,काला सड़क से फुलो सिंह खेत तक सडक सहित दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन होने से आम जनों में काफी खुशी का माहौल देखा गया। सभी लोगों के जुबान से एक ही बात सामने आ रही थी कि ...