खगडि़या, जनवरी 29 -- बेलदौर, एक संवाददाता सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार युवक का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद घर आने के साथ ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के सड़कपुर गांव निवासी पृथ्वी तांती के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार की मौत मंगलवार की देर संध्या में हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक धर्मेन्द्र के छोटे भाई की मौत भी तीन वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गई थी। धर्मेन्द्र तीन भाई था। जिसमें दो भाई की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। मृतक अपने पीछे मां-बाप के अलावा पत्नी सुमन कुमारी, एक पुत्री हर्षिता कुमारी एवं एक पुत्र हर्ष कुमार को छोड़ गया है, जिसके लालन-पालन की समस...