खगडि़या, सितम्बर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 15 रोहियामा चिकनी टोला निवासी नंदलाल पासवान ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही पड़ोसी डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर नगदी एवं आभूषण लूट लेने की शिकायत की है। घटना बुधवार की की बताई जा रही है। आवेदन के मुताबिक सभी नामजद जबरन उसके घर में घुसकर कर सड़क निर्माण कार्य करवाना चाह रहे थे, जिसका विरोध करने पर नामजद एकजुट होकर सशस्त्र लैस हो घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...