खगडि़या, जनवरी 20 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पैक्स चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। संभावित उम्मीदवारों के द्वारा पैक्स के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के पांच पैक्स क्रमश: बेलदौर, कैंजरी, ढांढ़ी पचाठ, डुमरी पनशलवा एवं चोढ़ली में आगामी 6 फरवरी को मतदान एवं उसी दिन मतगणना प्रस्तावित है। इसके लिए 21 एवं 22 जनवरी को नामाकंन की तिथि निर्धारित की गई है। पांचो पैक्स के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के अलावा शेष प्रत्याशी पैक्स सदस्यों से सीधा संवाद कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...