खगडि़या, सितम्बर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता जमीन फर्जीवाड़ा करने के मामले में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से नाराज आरोपितों के द्वारा घर पर चढ़कर हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिनाथनगर पंचायत के गोंगी गांव के विभीषण कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। आवेदन के मुताबिक घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। गोंगी गांव के ही चंदेश्वरी मुखिया, श्रीकांत कुमार सहित तीन लोगों को नामजद एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध शिकायत करते हुए घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है एवं इसमें लिप्त दोषी पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...