बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- बेलदरिया में करंट से बालिका की मौत शेखपुरा/चेवाड़ा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव में करंट की चपेट में आने से दो साल की मासूम गुड़िया कुमारी की मौत हो गई। मृत बालिका गांव के ही राजू मांझी की पुत्री है। परिजनों ने बताया कि घर में तार टूटकर जमीन पर गिर गया था। खेलने के दौरान बालिका तार की चपेट में आ गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डाक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...