गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एलपीसी निर्गत करने, रजिस्ट्री कराने से लेकर दाखिल खारिज तक के कार्यों में आम लोगों को भले ही कई तरह का फजीहत झेलने पड़ते हों लेकिन खास लोगों के लिए अंचल में एक दूसरा दरवाजा भी है। जहां से कुछ ऐसे कार्य हो रहे हैं, जिससे अंचल के कार्यप्रणाली पर ऊंगली उठ रही है। ताजा मामला गढ़वा सदर अंचल के बेलचंपा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां अंचल कर्मियों ने एलपीसी निर्गत में एक अलग ही मिशाल कायम कर दिया है। रजिस्टर टू में क्रेता की जमीन 1.53 एकड़ दर्ज है। जमीन का रकबा खतियान में 1.56 एकड़ दर्ज है। वहीं अंचल की ओर से 1.79 एकड़ जमीन का एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) निर्गत कर दिया गया है। इतना ही नहीं पूरी जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है और अब नामांतरण की भी प्रक्रिया की जा रही है। ऐसे में अब जमीन पर कब्जे को लेकर आपस...