बगहा, जून 13 -- मझौलिया। बेलघाटी नहर मझौलिया से अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण किया जायेगा।इसके लिये विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। विभाग से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी गंडक एसडीओ रितेश कुमार ने दी ।उन्होंने बताया कि बेलघाटी नहर समेत उसके वितरणी परिसीमन पर अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। आम लोगों की आवागमन की सुविधा के लिए नहर के तट पर सड़क को पक्की करण और पुल पुलिया का जीर्णोद्वार तथा किसानों के खेत तक सिंचाई हेतु सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। पंचायत के लोगों से अपील की है कि नहर के दोनों बगल लगाया गया पेड़ पौधों की रक्षा करें। पूर्ण रूप से संरक्षित रखें ताकि पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...