कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- कुशीनगर। जिला सेवयोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित रोजगार संगम पोर्टल पर जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थी कुशल श्रमिक, औद्योगिक संस्थान, ईकाई एवं अन्य नियोजक का पंजीकरण क्रमश: जॉबसीकर एवं नियोजक के रूप में करायें। रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थी एवं नियोजक प्रक्रिया अपना कर अपना पंजीकरण स्वयं किसी निकट के जन सुविधा केन्द्र अथवा साइबर कैफे से कर सकते हैं। रोजगार संगम पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण की प्रक्रिया रोजगार संगम पोर्टल https/rojgaarsangam.up.gov.in पर वेबसाइट पर पूरी की जा सकती है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण से सम्बन्धित कोई असुविधा होने पर सेवायोजन विभाग के टोल फी नम्बर-155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं। किसी भी कार्यदिवस में जिला स...