धनबाद, अगस्त 27 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन में मंगलवार को डीवाईएफआई की बैठक हुई। बैठक में बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने पर चर्चा हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र संख्या दस के तहत कुजामा लोडिंग प्वाइंट चालू किया गया है। उसमें मैनुअल लोडिंग के जगह मशीनों से ट्रक लोडिंग का काम कराया जा रहा है। जो गलत है। जबकि 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देना है। अगर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन इस पर विचार करें और लोडिंग प्वाइंट में बेरोजगारों को रोजगार दे। नहीं तो दो सितम्बर को क्षेत्रीय कार्यालय पर आंदोलन किया जायेगा। बैठक में नौशाद अंसारी, प्रजा पासवान,नीरज पासवान, हेमन्त बाउरी,मनोज प्रजापति,संजय पासवान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...