भोपाल, जून 17 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें कर्मचारियों-अधिकारियों की पदोन्नति के नौ साल से अटके पड़े मामले का हल निकालते हुए एक नई नीति को मंजूरी दी गई और उनके प्रमोशन का रास्ता साफ किया गया। इस दौरान सीएम ने बताया कि नई नीति में SC-ST सहित सभी वर्ग के कर्मचारियों-अधिकारियों के हितों का ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि पदोन्नति की नई नीति के लागू होने के बाद प्रदेश के सरकारी विभागों में करीब 2 लाख पद खाली होंगे, जिन पर नए सिरे से भर्ती की संभावना बनेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, 'आज कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों के 9 वर्ष से लंबित पदोन्न...