पिथौरागढ़, अक्टूबर 2 -- बेरीनाग,संवाददाता। श्री नागदेव रामलीला कमेटी के ओर से आयोजित रामलीला के चौथे दिन सीता राम विवाह, दशरथ कैकेई संवाद का मंचन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जीवन पंत मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्ता अमित पाठक के घर जनकपुरी से माता सीता की ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। वहीं राम की बारात छोलिया नृत्य और ढोल नगाड़ों के साथ नाग मंदिर से रामलीला मैदान तक लाई गई। विवाह कार्यक्रम राजेंद्र पंत ने सम्पन्न कराया। राम की ‌भूमिका कल्पना, लक्ष्मण की शिवांगी, सीता की नेहा, जनक की कमलेश पंत, दशरथ की कमल पंत, कैकेई की भूमिका जस्सू धानिक ने निभाई। दशरथ और कैकेई संवाद ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। यहां रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बलवंत धानिक, गंगा सिंह सामंत, पंकज पंत, गौरव उप्रेती, देवेन्द्र शाह, राजेश कार्की, जीवन ...