पिथौरागढ़, अक्टूबर 2 -- बेरीनाग। नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। गुरुवार को आरएसएस ने विजयादशमी पर जीआईसी मैदान से खितौली बस्ती होते हुए नगर में पथ संचलन किया। संघ चालक डीडीहाट गोविंद ने स्वयं सेवकों को राष्ट्र के निमाण में हमेशा तत्पर रहते का संदेश दिया। यहां जिला प्रचारक जिला डीडीहाट गणेश, धीरज, हिमांशु, विनोद, विमल, जीवन, अनूप, सुरेश, ‌रतनाकर, कमल, किशोर, निखिल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...