पिथौरागढ़, नवम्बर 15 -- बेरीनाग। महाविद्यालय बेरीनाग की रोवर रेंजर इकाई ने रामनगर महाविद्यालय में आयोजित भारत स्काउट व गाइड की 15वीं प्रादेशिक रोवर-रेंजर समागम प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 25 सदस्यीय टीम में 11 रोवर व 12 रेंजर सम्मिलित रहे। इस दौरान रोवर लीडर डॉ. सुनील पंत व रेंजर लीडर डॉ. दीप्ति मिश्रा ने बताया कि रामनगर में आयोजित प्रांतीय समागम में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों के 300 से अधिक रोवर-रेंजर, टीम लीडर्स, राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के लीडर्स ट्रेनर्स ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय ने पोस्टर प्रतियोगिता में पहला व निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. बीएम पाण्डेय ने सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन...