सिमडेगा, अगस्त 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बेरीटोली किसान क्लब के तत्वावधान में इस वर्ष भी हॉकी टूर्नामेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के बीच खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिता 5 सितंबर से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगी। दस को दोपहर 2 बजे फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रतियोगिता के लिए एंट्री एक सितंबर से शुरू होगी। नामांकन शुल्क 1501 रुपये निर्धारित है। विजेता टीम को विशाल खस्सी, उपविजेता को बड़ा खस्सी, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी खस्सी पुरस्कार दिया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति में अध्यक्ष अमजद खान, सचिव मिखाएल किड़ो व त्योफिल एक्का को रखा गया है। संरक्षक बीडीओ व थाना प्रभारी, उपाध्यक्ष मुकेश गोप, संजय कुल्लू तथा कोषाध्यक्ष अली हसन खान व जुलियन कुल्लू को शामिल...