फतेहपुर, अक्टूबर 12 -- फतेहपुर। रायबरेली में दलित समाज के हरिओम बाल्मीकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित परिवार से मुलाकात करने व आर्थिक मदद दिए जाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आने की सूचना पर पुलिस ने तुराबअली का पुरवा जाने वाले रास्तों को ब्लाक कर दिया। लेकिन कांग्रेसी बेरीकेडिंग को तोड़कर तुराब अली का पुरवा तक पहुंच गए। जहां से उन्हे गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्यवाही की गई। शुक्रवार को कांग्रेसियों को रोके जाने के बाद शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सहित पूर्व मंत्री के आने की सुगबुगाहट के बाद जीटी रोड सहित तुराब अली का पुरवा जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा दी गई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री को लखनऊ में ही दोआबा आने से रोक दिया गया।...