बोकारो, मई 28 -- बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमुख गिरिजा देवी ने की। संचालन बीडीओ मुकेश कुमार ने किया। सीओ संजीत कुमार सिंह, प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी, सीसीएल और डीवीसी के प्रतिनिधि और प्रखंड व अंचल के कर्मचारी भी मौजूद थे। प्रखंड के विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए गए। प्रमुख ने सभी विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की बातों-समस्याओं को रखा। योजनाओं के संबंध में भी बात की गई। पंचायत समिति सदस्य शंभू सोनी, दीपक गोप, अनीता देवी, अरुणा कुमारी, अमित कुमार, बैजू कुमार...