बोकारो, मई 28 -- झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को निकला। बेरमो के बच्चे-बच्चियों ने बेहतर कर दिखाया। बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल की छात्रा राज लक्ष्मी ने 486 अंक लाकर पूरे झारखंड में छठा स्थान हासिल कर दिखाया। इसके साथ ही बोकारो जिला टॉपर बनने का भी गौरव पाया। साथ ही जिला टॉप थ्री में भी बेरमो के बच्चों का ही कब्जा रहा। दूसरे स्थान पर चंद्रपुरा स्थित उच्च विद्यालय तारानारी की छात्रा स्वीटी रही जिन्हें 480 अंक हासिल हुए। वहीं तीसरे स्थान पर गोमिया के उच्च विद्यालय होसिर के छात्र अनिकेत प्रसाद रहे जिन्हें 479 अंक मिले। टॉप फोर से टॉप टेन तक में भी संयुक्त रूप से बेरमो के 10 बच्चे : जिले में पांचवां स्थान फुसरो के अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के छात्र राहुल कुमार को मिला जिन्हें ...