सोनभद्र, जून 6 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के महीने में बेमौसम बारिश से वन निगम की आय का प्रमुख साधन कहीं जाने वाली तेंदूपत्ता की तुड़ान को बड़ा झटका लगा है। बेमौसम बारिश से विभाग इस बार लगभग 52 फीसदी लक्ष्य ही पूरा कर सका है। जिले में 72150 मानक बोरा के सापेक्ष 37500 मानक बोरा ही तुड़ान हो सकी। तुड़ान की अवधि 15 मई से तीन जून निर्धारित की गई थी। रेणुकूट डिवीजन के डीएलएम ललित प्रसाद ने बताया कि बेमौसम बारिश होने से इस बार वन निगम को बहुत नुकसान हुआ है। इस बार तेंदूपत्ता तुड़ान के लिए 72150 मानक बोरा का लक्ष्य तय किया गया था, परंतु अब तक लगभग 37500 मानक बोरा की तुड़ान हो सकी है, जो लक्ष्य का लगभग 52 फीसदी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 मई से 3 जून तक तेंदूपत्ता तुड़ान की अवधि निर्धारित थी, परंतु इसी बीच बेमौसम बारिश से लक्ष्य को ज्यादा...