बिजनौर, दिसम्बर 30 -- डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुपोषण मुक्त जनपद के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुसार बेबी फ्रेंडली फर्नीचर की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण मिल सके।उन्होंने निर्देश दिए कि जिन केंद्रों पर फर्नीचर उपलब्ध नहीं है या क्षतिग्रस्त है, वहां प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति की जाए। सोमवार को बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन करें और चौपाल के माध...