शाहजहांपुर, जून 10 -- रोजा । शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के जमुका में सोमवार सुबह हुए हादसे में न सिर्फ एक प्रतिष्ठित परिवार उजड़ गया बल्कि समाज की संवेदनहीनता भी दिखी। हादसे के बाद सबसे ज्यादा चुभने वाली बात यह रही कि मदद की गुहार लगाते परिजनों से एक युवक ने अस्पताल का रास्ता बताने के नाम पर 500 रुपये ले लिए। हादसे के बाद घायल मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन सुबह का समय होने से सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी। कुछ वाहन जरूर निकले लेकिन रुककर किसी ने मदद नहीं की। हादसे के वक्त शिवम के चचेरे भाई अमृतेश अपनी इनोवा से थोड़ी ही दूरी पर थे। जब वह मौके पर पहुंचे तो कार ट्रक से टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। अमृतेश ने परिजनों की मदद से सरिया निकालकर कार के दरवाजे तोड़े। बाद में सभी लोगों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पीछे से घ...