नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आज यानी शुक्रवार 19 दिसंबर को तीसरा दिन है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मैच में जान फूंक दी है। एक समय पर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया को करीब 200 रनों की बढ़त तीसरे टेस्ट मैच में मिल जाएगी, लेकिन स्टोक्स और आर्चर ने शतकीय साझेदारी की और इंग्लैंड के लिए भी इस मैच को खोल दिया। बेन स्टोक्स ने 83 रनों की मैराथन पारी खेली, जबकि 51 रन जोफ्रा आर्चर ने बनाए। आर्चर ने पहली हाफ सेंचुरी टेस्ट क्रिकेट में जड़ी। इन्हीं दो पारियों के दम पर इंग्लैंड की टीम ने 286 रन बनाए। 45 रनों की पारी हैरी ब्रूक ने खेली थी और 29 रन बेन डकेट ने भी बनाए थे। हालांकि, अभी भी 85 रन पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम ...