बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के आट गांव में श्री वीरचंद पटेल हाई स्कूल के मैदान में रविवार को सोनल-धनंजय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। परवलपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अक्षय कुमार, मुखिया अभिषेक कुमार, जीतू कुमार ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहला मुकाबला करण बिगहा और बाना बिगहा की टीम के बीच खेला गया। आयोजक ने बताया कि लीग मैच 12 ओवर के होंगे। फाइनल 16 ओवर का खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार तो उपविजेता को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा। उप मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत की टीम विजयी होती है तो उनकी तरफ से 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। कोई अन्य टीम विजेता बनती है तो 2100 रुपये और उपविजेता का 1100 रुपये देंगे। हैट्रिक छक्का या विकेट के लिए एक हजार तो शतक बनाने वाले खिला...