बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एकसारा गांव में सर्पदंश से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक 52 वर्षीय बलिराम पासवान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर वे नींद में थे। उसी समय सांप से डंस लिया था। उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...