कौशाम्बी, जनवरी 14 -- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर बेनीराम कटरा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी बुधवार को श्रीराम नाम कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन राष्ट्रीय हनुमान दल जिला अध्यक्ष राजनाथ सोनी, उपाध्यक्ष राहुल मिश्र (कौशाम्बी) एवं सौरभ गुप्ता तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरवानी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। भंडारे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंद्र फौजी एवं निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता, आरएसएस अहमदाबाद हितेश व्यास सेवा प्रमुख एवं पांड्या साहब प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...