आगरा, दिसम्बर 22 -- ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय बेनीफिशरी प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ है। प्रशिक्षण का शुभारंभ उप कृषि निदेशक अलीगढ़ महेंद्र सिंह, प्रधानाचाार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र आगरा बलवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण के पहले दिन बलवीर सिंह खाद्य संस्करण उद्योग, पीएमएफएमई योजना की जानकारी दी। खाद्य प्रसंस्करण में लगने वाले उद्योगों के बारे में बताया। उपनिदेशक कृषि महेंद्र सिंह ने योजना का लाभ लेकर खाद्य प्रसंस्करण की इकाई विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उद्यान निरीक्षक सुबोध कुमार ने उद्यान विभाग की योजनाओं पर ड्रॉप मोर क्रॉप, निःशुल्क सब्जी बीज वितरण, मशरूम उत्पादन के लिए अनुदान के बारे में बताया। डीआरपी सतेंद्र सिंह, चेतन उपाध्याय, कल्पेश शर्म...