दरभंगा, जून 8 -- बेनीपुर। प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के माहौल में मनाया गया। सुबह साढ़े छह बजे से विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई। एसडीएम मनीष कुमार झा, एसडीपीओ आशुतोष कुमार एवं एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने इलाके के विभिन्न गांवों एवं मस्जिदों का निरीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक आशापुर, फरदहा, रामनगर, कोठबन्ना, बदरबन्ना, अहियापुर, माधोपुर, जकौली, मकरमपुर, खरहरी, बसुहाम, काजियाना, पोहद्दी, घेरुख, रमौली, हनुमाननगर, बेनीपुर, बसौली आदि जगहों के ईदगाहों व मस्जिदों में बकरीद की नमाज पढ़ी गयी तथा एक-दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी गयी। एसडीएम ने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में बकरीद का पर्व आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।

हिंद...