दरभंगा, जनवरी 25 -- मनीगाछी। श्रीकृष्ण क्रिकेट क्लब, माउंबेहट द्वारा माउंबेहट हाई स्कूल प्रांगण में रविवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 के फाइनल मुकाबले में राजा 11 की टीम ने 12 रनों से जीत हासिल कर शील्ड अपने नाम कर लिया। राजा 11 बेनीपुर और राघव 11 कठरा के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजा 11 बेनीपुर की टीम ने कठरा की टीम को 112 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राघव 11 कठरा टीम निर्धारित लक्ष्य से 12 रन पहले ऑल आउट हो गई। टूर्नामेंट में बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए बबलू को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। विजेता टीम राजा 11 बेनीपुर को मैच के अतिथि समीर ने विजेता ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। उप विजेता राघव 11 कठरा को नन्द ने उप विजेता ट्रॉफी के साथ 11 ह...