मधुबनी, जनवरी 20 -- बेनीपट्टी। रामायण सर्किट के तहत भारतमाला परियोजना से बनाये जा रहे फोरलेन सड़क का जुड़ाव बेनीपट्टी से पुनौराधाम तक सड़क चौड़ीकरण की पहल शुरू कर दिया गया है। सोमवार को सड़क चौड़ीकरण के लिए सर्वे टीम में आये सदस्यों ने बताया कि मार्च के बाद सड़क की चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इससे पहले सड़क की नापी कर निशान लगाने का काम पूरा किया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ दस-दस फीट चौड़ीकरण किया जाएगा। ताकि सड़क की चौड़ाई 40 फीट हो सके। भारतमाला परियोजना से बन रहे फोरलेन सड़क एसएच 52 संसारपोखरा उगना चौक के निकट मिलती है। जहां से सीतामढ़ी के लिए रास्ते का कनेक्शन होता है। उगना चौक से सीतामढ़ी के पुनौराधाम मां जानकीधाम तक की दूरी 45 किमी है। फोरलेने सड़क से आने वाले पर्यटक जो जनकपुर, उच्चैठ, फुलहर, कलानोश्वर स्थान की दर्शन को आएंगे वे इसी रास्ते से पु...