मधुबनी, नवम्बर 8 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी में फिल्म स्टार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीच में ही रोड शो छोड़कर वापस हो लीं। रोड शो के दौरान भाजपा समर्थिक कार्यकर्ता एवं भाजपा से बागी रहे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प के कारण स्मृति को झड़प शांत होने तक करीब आधे घंटे तक पिकअप वैन पर ही खड़ा रहना पड़ा । 30 किमी की रोड शो को एक किमी में ही समाप्त कर वे वापस चलीं गईं। बेनीपट्टी विधानसभा के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में स्मृति ईरानी शनिवार की दोपहर करीब बारह बजे हेलीकॉप्टर से उच्च विद्यालय परिसर में पहुंची थीं। उन्हें बेनीपट्टी के अम्बेडकर चौक स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय से धकजरी, अरेर, लोहा होते हुए कलुआही तक करीब 30 किमी का रोड शो करना था। वे कार्यालय के बाहर फूलों से सजी पिकअप वैन पर रोड शो के लि...