मधुबनी, नवम्बर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। शांतिपूर्ण एवं निर्भिकता से मतदान कराने को लेकर बेनीपट्टी विधानसभा के 374 एवं हरलाखी विधानसभा के 355 मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के लिए 25 कंपनियां लगायी कई है। केंद्रीय बली के विभिन्न सेवा से इन सुरक्षाबलों को लिया गया है ताकि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान करायी जा सके। इनके ठहरने के लिए बेनीपट्टी में 14 एवं हरलाखी में 13 ठहराव स्थल बनाया गया है। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि उसके ठहराव स्थल पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। बेनीपट्टी विधानसभा में उच्च विद्यालय लोहा, उच्च विद्यालीय शाहपुर, मध्य विद्यालय अरेर, उच्च विद्यालय बसैठ, मध्य विद्यालय धकजरी, पंचायत सरकार भवन परौल, त्रिलोकनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय कलुआही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल, बीएसएम प्लस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.