सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- देवबंद। बेनिसन स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन ने जहां बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं नम आंखों से विदाई भी दी। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने खेल एवं मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की डायरेक्टर शाइस्ता चौधरी और नदीम चौधरी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आर्शीवाद दिया। प्राचार्य श्री श्रीकांत चौधरी ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्...