प्रयागराज, जनवरी 11 -- करैलाबाग स्थित बेनहर स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय प्रयाग लोक रंगोत्सव का शुभारंभ हुआ। रंगकर्मी अश्वनी अग्रवाल की स्मृति में इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ रंगकर्मी तारिक खान एवं ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग के सदस्य रवींद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति अंतरा डांस ग्रुप की ओर से गणेश वंदना, शिव स्तुति और दुर्गा स्तुति से हुई है। नृत्य निर्देशिका निकिता गौतम की प्रस्तुति ने लोक कला मंच को नया आया दिया। वहीं संगम, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की नाट्य प्रस्तुति हिंदी रूपांतरण शैलेश श्रीवास्तव की मास्टर पीस रही। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कौशिक भट्टाचार्या, समृद्धि सूरी, गौरा सि...