गोपालगंज, सितम्बर 10 -- थावे। आपसी विवाद को लेकर बेदुटोला गांव में सोमवार की शाम हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। इस दौरान आरोपितों ने तीन हजार रुपए भी छीन लिए। घटना को लेकर थाने में चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायल महिला गीता देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अपने पुत्र सोनू कुमार के साथ बाइक से पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप गई थी। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास पहले से घात लगाए बैठे प्रदीप कुमार यादव और उसके सहयोगियों ने उनके पुत्र सोनू कुमार से मारपीट की। विरोध करने पर गीता देवी को भी पीटा गया और तीन हजार रुपए छीन लिए। सूचना पर डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे ले गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गांव के प्रदीप कुमार या...