बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया। नगर के सुप्रिया रोड में एक युवक को कथित तौर पर हेलमेट चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़कर खंभे से बांध मारपीट की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो के सत्यता व वीडियो कब का है इसकी पुष्टी नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गुस्साए लोगों ने युवक को पास के एक पोल से बांध दिया है। उसकी पिटाई कर रहे है। इस दौरान युवक बार-बार अपनी सफाई देता रहा। वीडियो में युवक कह रहा है कि पूरा बेतिया जानता है कि हम सिर्फ हेलमेट चुराते हैं, मैं बाइक चोर नहीं हूं। मुझ पर बाइक चोरी का इल्जाम न लगाया जाए। कुछ लोग उसे इस दौरान पीट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...