लातेहार, नवम्बर 17 -- बेतला प्रतिनिधि । विभागीय निर्देश से क्षेत्र में वोटर लिस्ट का एस.आई.आर शुरू हो गया है। इसकी जानकारी देते बेतला के बीएलओ उमेश बैठा,राजू सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा,मनोज सिंह खरवार आदि ने बताया कि एस.आई.आर के लिए लिस्ट में नया नाम जुड़वाने वाले आवेदकों के माता-पिता का नाम वर्ष 2025 और 2003 ई के मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। इसके बिना एस.आई.आर नहीं हो पाएगा। वहीं बीएलओ ने मृत और स्थायी रुप से प्रवासित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किए जाने की बात बताई। इधर सोमवार को बेतला,कुटमू,अखरा,कोलपुरवा,सरईडीह,केचकी आदि गांव में कई बीएलओ को वोटर लिस्ट का मिलान और एस आई.आर करते देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...