लातेहार, सितम्बर 15 -- बेतला प्रतिनिधि । सृष्टि के शिल्पकार और यांत्रिकी के आदिदेव बाबा विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी कुटमू में जोरों पर की जा रही है। विश्वकर्मा समाज के नवयुवक पूरी श्रद्धा और उत्साह से पूजा-पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाने में जुटे हैं। पूजा और भक्ति जागरण बुधवार को (कल) होगा। इसकी जानकारी देते पूजा समिति के अध्यक्ष दयानंद मिस्त्री ने बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति के लिए मेदिनीनगर में अग्रिम बुकिंग कर दिए जाने की बात बताई। वहीं अध्यक्ष मिस्त्री ने 17 सितंबर की शाम आयोजित भक्ति जागरण में पलामू प्रमंडल के प्रसिद्ध व्यास बचन राम के पूरी टीम के साथ आने की बात बताई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...