गढ़वा, अगस्त 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से होकर गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 और गढ़वा-मुरीसेमर एनएच 75 गुजरी है। उक्त कारण शहर पर बड़े वाहनों के अलावा अन्य गाड़ियों का अत्यधिक दबाव होता है। शहर में वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उनमें शहरी क्षेत्र में टेम्पो चालकों की मनमानी एक तो नीम ऊपर से करेला वाली कहावत चरितार्थ होती है। टेम्पो चालकों की मनमानी और जहां तहां सवारी लेने और उतारने के कारण जाम की समस्या अक्सर तो जाती है। दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। जिला मुख्यालय में करीब 7000 टेम्पो निबंधित हैं। उनमें जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय और अन्य स्थलों के लिए सवारी लेकर आते जाते हैं। टेम्पो चालक आमतौर पर यातायात नियमों की परवाह नहीं करते। एकल मार्ग हो या नो इंट्री सभी जगहों पर चालक टे...