चाईबासा, अगस्त 14 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार की रात उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मरीज को इलाज के दौरान बेड नहीं मिलने पर मंझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चरण कुंकल खटिया लेकर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मरीज को स्ट्रेचर से उतार कर खाट पर लिटाया। 70 वर्षीय बुजुर्ग सदर प्रखंड के टेकराहातु गांव निवासी कृष्ण पूर्ति को मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। इमरजेंसी में बेड नहीं होने के कारण स्ट्रेचर पर ही रख कर उनका इलाज किया जा रहा था। मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने बेड नहीं मिलने की जानकारी पाकर घर से ही खटिया ले जाकर मरीज के लिए इलाज का व्यवस्था कराया। इस संबंध में कुंकल ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला हर साल करोड़ों रुपये का राजस्व सरकार को उपलब्ध कराता है। जिल...